Jharkhand Weather News

झारखंड में 10 जुलाई के बाद बदलेगा मॉनसून का मिजाज

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। झारखंड में 10 जुलाई के बाद मॉनसून का मिजाज बदलने वाला है। अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने दी।

आनंद ने बताया कि 10 जुलाई से मॉनसून के फिर से सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। इसके बाद बारिश में तेजी आने की उम्‍मीद है। इस बीच 7 से 9 जुलाई तक राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

आनंद ने बताया कि 10 से 12 जुलाई तक राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

7 जुलाई को राज्‍य के कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है। इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।