खनन माफिया ने डीएसपी की डंपर से कुचलकर की हत्‍या

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

हरियाणा। ह‍रियाणा के मेवात से बड़ी खबर आ रही है। यहां खनन माफियाओं ने एक डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्‍या कर दी। अवैध खनन को रोकने की सूचना मिलने पर वह ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना मेवात के तावडू में 19 जुलाई को घटी। यहां करीब 12 बजे नूंह के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर हत्‍या कर दी गई। वह नूंह के पचगांव की पहाड़ि‍यों में की जा रही अवैध खनन को रोकने और जांच के लिए गए थे। इस दौरान डंपर चालक ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

डीएसपी सुरेंद्र सिंह काफी सीनियर थे। इसी साल रिटायर हो वाले थे। इस घटना में उनका बॉडीगार्ड और चालक भी घायल हो गया। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्‍शा नहीं जाएगा।

इस घटना के बाद सीएम मनोहर खट्टर सख्‍त हो गये हैं। उन्‍होंने डीजीपी से बात की। उन्‍होंने आरोपियों को जल्‍द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री अनिल बिज ने कहा कि खनन माफियाओं को बख्‍शा नहीं जाएगा। जितनी फोर्स लगानी पड़ेगी, लगाई जाएगी। आसपास के इलाकों में भी फोर्स लगाई जाएगी।