जमीन विवाद : एसडीओ के निर्देश पर पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई मापी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के नवडीहवा टोला निवासी प्रभा देवी जमीनी विवाद को लेकर परेशान थी। एसडीओ के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, थाना प्रभारी फैज रब्बानी, अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी, कर्मचारी वसीम अंसारी की उपस्थिति में जमीन मापी का कार्य प्रारम्भ हुआ। अमीन अमलेश यादव ने जमीन की मापी की।

गांव-समाज और उपस्थित पदाधिकारियों के निर्णय पर चितही पहाड़ी स्थित सड़क से पूरब में प्रभा देवी को 22 डिसमिल जमीन मिली। दक्षिण में रामनाथ यादव, बीच में प्रभा देवी व उतर में रतन यादव हैं। वहीं बांध के नीचे प्रभा देवी को चौहदी के बीच में 10 डिसमिल जमीन मिली। पश्चिम में प्रवेश यादव, पूरब-उतर में राजेश्वर यादव, दक्षिण में मुख्य सड़क है।

मौके पर एसआई सुमन कुमार शर्मा, उप प्रमुख नारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संतोष गुप्ता, स्वयंसेवक सुनंद कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।