जलेस 16 जुलाई से फेसबुक पेज पर मनाएगा प्रेमचंद पखवाड़ा

झारखंड
Spread the love

रांची। जलेस रांची की बैठक डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित सफदर हाशमी हॉल में 3 जुलाई को हुई। इसमें फेसबुक पेज पर प्रेमचंद पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में तय हुआ कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक जलेस रांची के फेसबुक पेज पर प्रेमचंद पखवाड़ा का लाइव आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रेमचंद की कहानियों का पाठ किया जाएगा।

जलेस खबर का दूसरा अंक रांची से निकाले जाने का निर्णय लिया गया।

जयपुर में आयोजित 23 से 25 सितंबर को होने वाले 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन में रांची का प्रतिनिधित्व एमजेड खान, डॉ जमशेद कमर, अपराजिता मिश्र, डॉ आलम आरा, अविनाश कुमार करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से ए पांडेय, एमजेड खान, अपराजिता मिश्र, रवि कुमार, मशफूज आलम, फिरदौस जहां, रामदेव बड़ाइक आदि उपस्थित थे।