पटना में दो बहनों ने महिला दारोगा की चप्पलों से कर दी पिटाई, वजह हैरान करने वाली

बिहार देश
Spread the love

पटना। हैरान कर देने वाली खबर बिहार की राजधानी पटना से आयी है, जहां में दो बहनों ने महिला दारोगा की चप्पलों से पिटाई कर दी।

दरअसल रामकृष्णा थाने में दो बहनों ने वहां की एक महिला दारोगा की पहले थप्पड़ और फिर चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जब दोनों युवतियों की मां पुलिस स्टेशन पहुंची, तो वो भी पुलिस वालों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगी।

दोनों बहनों की इस तरह की हरकत को देखकर थाने की पुलिस दंग रह गई। जानकारी के अनुसार दोनों बहनें अदिति कुमारी और सोनाली कुमारी मोबाइल छिनतई की शिकायत लेकर रामकृष्णा नगर थाने पहुंची थीं।

आरोप है कि दोनों बहनों ने अपनी शिकायत महिला दारोगा को बताई, जिसे सुनने के बाद महिला दारोगा ने उन्हें कंकड़बाग थाने जाने को कहा। इस बात को सुनकर अदिति ने अपना आपा खो दिया और दारोगा की थप्पड़ से पिटाई कर दी। दारोगा ने जब विरोध किया, तो दूसरी बहन ने चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।

दोनों बहनें कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कॉलोनी की रहने वाली हैं। दोनों आटो से बाईपास से अपने घर जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों को देखकर अदिति ऑटो से कूद पड़ी और कुछ दूरी तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वो उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। इसके बाद दोनों रामकृष्णा नगर थाने में चोरी की शिकायत लेकर पहुंचीं।

मामला काफी बढ़ जाने के बाद सोनाली और अदिति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के खिलाफ सरकारी कर्मी से मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर लिया गया।

सोनाली और अदिति कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी की रहने वाली हैं और इसके पिता का नाम प्रेमशंकर सिंह है। रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।