नई दिल्ली। यह खबर खासकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है। दरअसल, उनकी सैलरी में एक बार फिर से बड़ा इजाफा होने वाला है।
इस बार उन्हें मिलने वाले डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है, जिसके बाद इनकी सैलरी में अच्छा- खासा उछाल देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, AICPI के ताजा आंकड़ों ने यह बात साफ कर दी है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है। इसमें कहा गया है कि तीन अगस्त को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में DA Hike का एलान किया जा सकता है।
AICPI के आंकड़ों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। अप्रैल की तुलना में मई में इसके आंकड़ों में 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है।
AICPI आंकड़ों में लगातार उछाल
मई महीने में AICPI 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है और इसके साथ ही यह भी लगभग तय हो गया है कि कर्मचारियों के DA में इस बार करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, AICPI के जून के आंकड़े आना अभी बाकी है, लेकिन इसमें गिरावट की उम्मीद कम ही है।
बता दें इंडेक्स जनवरी में 125.1 प्वाइंट, फरवरी में 125.0, मार्च में 126.0 और अप्रैल में 127.7 प्वाइंट पर था।
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो यह 34 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा। सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
जोरदार महंगाई (Inflation) के बीच ये उनके लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
महंगाई भत्ता कर्मचारी के वेतन और पेंशनभोगियों की पेंशन का एक बड़ा हिस्सा है। यह भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके वेतन पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए दिया जाता है।
7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए में इंक्रीमेंट देती है। डीए सरकारी कर्मचारियों के स्थानों के आधार पर भी अलग-अलग होता है।
अधिकतम बेसिक सैलरी की बात करें, तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह 56,900 रुपये है। अभी 34 फीसदी की दर से उन्हें महंगाई भत्ता 19,346 रुपये मिलता है। जब डीए बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा, तो नया महंगाई भत्ता 22,760 रुपये प्रति माह हो जाएगा। ऐसे में उन्हें 3,414 रुपये प्रति माह का फायदा होगा और सालाना सैलरी में 40,968 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी।