आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव 13 जुलाई को विज्ञान भवन पहुंचे। इस दौरान वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। विज्ञान भवन में बनी लाइब्रेरी में मन लगाकर अध्ययन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में आप पूरी तरह ध्यानमग्न होकर अध्ययन कर सकते हैं। अगर घर में पढ़ाई करते हैं तो मन को लाइब्रेरी जैसी शांति नहीं मिलती। अगर विज्ञान भवन की लाइब्रेरी में किसी प्रकार के किताबों की कमी है, तो अवश्य उपलब्ध कराऊंगा।
मंत्री ने कहा कि लाइब्रेरी में पढ़कर टॉप करने वाले छात्र के अभिभावक मुझे याद करके धन्यवाद देते हैं कि उनके बेटे ने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर टॉप स्थान हासिल किया। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये। लाइब्रेरी का सदुपयोग करें। पुस्तक सहित अन्य सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। अच्छी पुस्तकें बाहर से भी व्यवस्था कर पढ़ी जा सकती है। अपने आसपास की पूरी जानकारी रखें। अपने जिले, राज्य व देश की सम्पूर्ण जानकारी रखें। अपने इतिहास को जानें।
मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने भी छात्रों को शुभकामना दी। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशिथ जयसवाल व अन्य उपस्थित थे।