इस केस में सोनिया गांधी को ईडी का नया समन जारी, अब 25 की जगह 26 को होगी पूछताछ

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। गांधी परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने नया समन जारी किया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए अब 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को बुलाया गया है।

यहां बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हुईं और ईडी ने उनसे करीब सवा दो घंटे पूछताछ की। ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर थी।

75 वर्ष की सोनिया गांधी जांच एजेंसी के मुख्यालय में दोपहर करीब 12 बजे पहुंची थीं। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी थे। इस दौरान प्रियंका वाड्रा दो बार सोनिया गांधी से मिलने के लिए पूछताछ वाले कमरे में गईं।

यहां बता दें कि लगभग 10 साल पुराने इस केस की जड़ें आजादी से पहले निकले एक अखबार से जुड़ी हैं। जिसे जवाहर लाल नेहरू ने निकाला था। इस केस में करोड़ों रुपये की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है।