रांची। पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 15 जुलाई को राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से शिष्टाचार मुलाकात की। मंत्री ने राज्यपाल को बुके एवं मोमेंटों देकर उनका अभिनंदन किया। राज्य में चल रही पेयजल एंव स्वच्छता विभाग की योजनाओं के संबंध में उन्हें विस्तार से अवगत कराया। विभाग का प्रगति प्रतिवेदन भी सौंपा।
मंत्री ने राज्यपाल रमेश बैस को जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण योजनाओं, चल रही योजना और निकट भविष्य में आने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया। इसके अलावे कोरोना काल एवं अन्य कारणों से पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने में विलंब के बारे में बताया।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने राज्यपाल से एसएसजेएसएन कॉलेज, गढ़वा के नवनिर्मित मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल का नामकरण संविधान सभा के सदस्य एवं स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर यदुवंश सहाय मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल करने और जीएलए कॉलेज, मेदिनीनगर के मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल का नामकरण अमिय कुमार घोष के नाम पर करने का अनुरोध किया।
मंत्री ने बताया कि पूर्व में भी इन महान विभूतियों के नाम पर नवनिर्मित मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल का नामकरण करने के लिए नीलांबर-पीतांबर के कुलपति से पत्राचार किया गया था। मंत्री ने कहा कि अभी पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पलामू प्रमंडल के स्वतत्रंता सेनानियों को श्रद्धांजलि स्वरूप नवनिर्मित मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल का नामकरण किया जाना उचित होगा।
मंत्री ने कहा कि इससे नई युवा पीढ़ी को भी स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। युवा वर्ग भी इन स्वतंत्रता सेनानियों को अपने मस्तिष्क से विस्मृत नहीं कर पाएगी। राज्यपाल रमेश बैस ने मंत्री मिथिलेश को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।