डीसी के निर्देश का असर नहीं, नाली निर्माण में गड़बड़ी जारी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। राष्ट्रीय उच्च पथ कुडु से घाघरा तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है। इस क्रम में दोनों ओर नाली का निर्माण किया जा रहा है। समाजिक विचार मंच ने इसका निर्माण घटिया तरीके से होने का आरोप लगाया है। उपायुक्‍त से तत्‍काल इसपर रोक लगाने की मांग की है।

जानकारी हो कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृषण ने संज्ञान लिया था। उपायुक्‍त ने 8 जुलाई की बैठक में भी नाली निर्माण सही ढंग से कराने का निर्देश जारी है। बावजूद इसके नियमों को ताक में रखकर एनएच के पदाधिकारी और संवेदक नाली निर्माण को जारी रखे हुए हैं।

कस्तूरबा स्कूल के समीप दो दिन पहले नाली की ढलाई की गई। शटरिंग खोलने के बाद जब उसपर वाइब्रेटर चलाया गया, बत नाली की दीवार क्रेक हो गई। प्लास्टर करके इसकी लीपापोती का प्रयास किया जा रहा था। इसे आम जनता ने रोक दिया। लोगों ने सही ढंग से नाली निर्माण कराने की मांग की।

सामाजिक विचार मंच ने उपायुक्त से घटिया निर्माण पर तत्काल रोका लगाने की मांग की। नाली निर्माण की जांच करते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।