पटना। सावधान! बिहार में भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है। पटना में इस संक्रमण से पीड़ित एक संदिग्ध महिला मरीज की पहचान हुई है।
पीड़ित महिला पटना सिटी के गुरहट्टा इलाके की रहनेवाली है। मंकीपॉक्स के इस पहले संदिग्ध मामले के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
हालांकि विभाग इसे अब तक संदिग्ध मान रहा है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि महिला में मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं।
वैसे पीएमसीएच की टीम सैम्पल इक्टठा करने के लिए गुरहट्टा स्थित महिला के आवास पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 4 मरीज सामने आये हैं। दिल्ली में एक और केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं।
इधर मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मंकीपॉक्स पर स्वास्थ्य विभाग में उच्च स्तरीय बैठक की गयी है। कहीं भी किसी में मंकीपॉक्स से जुड़े कोई भी लक्षण पाये जाते हैं, तो तुरंत उसकी जांच करायी जाये।
इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। मंकीपॉक्स जानलेवा नही हैं। फिलहाल सैंपल को जांच के लिए पूना भेजा जायेगा।