रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेड़ो स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में वार्षिक वेतन वृद्धि सह सेवा सत्यापन कैंप 15 जुलाई को लगाया गया। इसमें बेड़ो, इटकी और लापुंग के 351 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका में वेतन वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, 314 शिक्षक और शिक्षिकाओं की सेवा सत्यापन विभागीय पदाधिकारियों ने किया।
सेवा सत्यापन के बाद पदाधिकारियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे ने कहा कि इस कदम से शिक्षक और पदाधिकारियों दोनों के समय की बचत हुई। परेशानी में भी कमी आई। उन्होंने शिक्षकों से टेक्नोलॉजी से कदम से कदम मिलाकर देश और समाज के विकाश में योगदान देने का आह्वान किया।
क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती सुनंदा दास ने शिक्षकों से शिक्षण के साथ रिपोर्ट समय पर भेजने की अपील की। डीडीओ धीरेन्द्र कुमार ने शिक्षकों के समाज में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम को बेड़ो बीईईओ श्रीमती भरोसी मुंडू और शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सलीम तिग्गा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव अनिल खलखो ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, संयुक्त सचिव शंकर खलखो, बेड़ो अजप्ता के कृष्णा झा, सत्यप्रकाश, स्टीफन टोप्पो, रेखा रानी, नीलम सिंह, अबिला तिर्की, श्वेता पाढ़ी, लापुंग अजप्ता के जुबेर अंसारी, संजय सिंह, इटकी अजप्ता से अशोक साहू, राजकुमार रजवार का योगदान रहा।