पटना। एक घंटा पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को बीजेपी की संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं।
पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अमित शाह के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने उस पूरी सड़क पर फूल बिछाया था, जहां से अमित शाह गुजरने वाले थे। अमित शाह के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम का नारा भी लगाया।
भाजपा की संयुक्त कार्यकारिणी समिति की बैठक में आज अमित शाह और जेपी नड्डा अपना संबोधन देंगे। यह संबोधन 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित होगा।
बैठक में भाजपा के अपने दम पर चुनाव जीतने के लिए टास्क सौंपे जाने के भी आसार लगाए जा रहे हैं। घटक दल के साथ वर्तमान सरकार को लेकर भी इसमें चर्चा हो सकती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार आना राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पटना में आयोजित बीजेपी के अलग-अलग संगठन की बैठकों में अमित शाह और जेपी नड्डा दोनों ही शामिल होंगे। इसके अलावे भी दोनों कई अन्य बैठकों में भी शामिल होंगे।
यहां सांसद, विधायक, विधान पार्षदों के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेने के बाद दोनों नेता तकरीबन रात 10 बजे पटना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।