पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार और उनके सहयोगी मो. एनुल हक (दलाल) को निगरानी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
टीम ने इन्हें 40 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था, जिसके बाद अवर निरीक्षक संतोष कुमार और उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूर्णिया सदर थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और बिचौलिया मो. एनुल हक को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने पहले सत्यापन किया और फिर जाल बिछा कर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और एक बिचौलिया को घुस की रकम लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। दोनों से पूछताछ चल रही है।