लालू प्रसाद के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज कराई FIR

देश बिहार
Spread the love

पटना । राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन करने के मामले में उनके खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई गई है। विधायक ललन पासवान ने FIR दर्ज कराई है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वहीं, बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्‍स निदेशक के 1 केली बंगले से वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

BJP नेता और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया,’ भाजपा विधायक ललन पासवान ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत हिरासत से टेलीफोन कॉल करने और मंत्रिस्तरीय बर्थ देने की पेशकश की, जिसमें एक लोक सेवक को रिश्वत देना और उसका भुगतान करना शामिल था, के मामले में पटना के विजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।