
रांची। झारखंड अमेचर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के खिलाड़ी कोलकाता के लिए रवाना हुए। इसमें रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ के 5 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनका चयन नेशनल सब-जूनियर जूनियर कैडेट चिल्ड्रेंस किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
झारखंड किकबॉक्सिंग टीम के खिलाड़ी 19 जुलाई को टाटानगर जमशेदपुर गीतांजलि एक्सप्रेस से रवाना हुई। इसमें रांची जिला अमेचर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के 5 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनका चयन नेशनल सब-जूनियर जूनियर कैडेट चिल्ड्रेंस किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
इन खिलाड़ियों में रोशन मुंडा, सूरज माझी, आयुष महतो, रोशन मांझी भी शामिल हैं। टीम के कोच प्रदीप प्रामाणिक और मैनेजर जूनास लिंडा हैं।
खिलाड़ियों और कोच को रांची जिला अमेचर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के चेयरमैन इरफान अंसारी, प्रेसीडेंट गुलाम गौस, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद इबरार कुरैशी और तमाड़ किक बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन बुंडू नगर अध्यक्ष राजेश उरांव, पेट्रोन ताऊ, पंचायत मुखिया रोशनी लॉन्ग, प्रेसिडेंट राज किशोर कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुनील जयसवाल, अब्बू अब्बास अली और तमाड़ किक बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों ने शुभकामना देकर विदा किया।
सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अली अली अराफात ने खिलाड़ियों को हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।