कश्मीर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूट्यूबर फैजल वानी को गिरफ्तार कर लिया है। फैजल वानी पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का भड़काऊ वीडियो बनाने का आरोप है।
हालांकि, अब फैजल ने वीडियो को लेकर माफी मांग ली थी यूट्यूबर फैजल वानी ने अपने वीडियो में बीजेपी की सस्पेंड प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का चित्रण किया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और विवाद बढ़ गया था। फिर उसने एक माफीनामा पोस्ट किया। इसमें उन्होंने खुद को साधारण बताते हुए कहा था- हां, मैंने वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने वीडियो को डिलीट कर दिया और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।
फैजल वानी यूट्यूब परजडीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल चलाते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह खुद नंगे बदन हैं और नूपुर शर्मा की एक तस्वीर पर तलवार चलाते हुए देखे गए थे। इस ग्राफिक वीडियो को अब वानी के चैनल से हटा दिया गया है।