सम्राट पृथ्वीराज राजपूत थे या गुर्जर? दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा सवाल, फिल्म निर्माता ने दी सफाई

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सम्राट पृथ्वीराज जाति से राजपूत थे या गुर्जर? यह सवाल दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। दरअसल यश राज फिल्म्स ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ नाम एक मूवी बनाई है। फिल्म तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दिल्ली हाईकोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली गुर्जर समुदाय की एक याचिका पर सुनवाई कर रही है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में पृथ्वीराज की जाति राजपूत दिखाई गई है, जबकि वे गुर्जर थे। इस पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के निर्माताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उनकी फिल्म जाति तटस्थ है और केवल भारतीय योद्धा और राजा सम्राट पृथ्वीराज के महिमामंडन पर केंद्रित है।

याचिकाकर्ता गुर्जर समाज सर्व संगठन सभा एकता सामान्य समिति ने कहा कि ऐतिहासिक ग्रंथों में बताया गया है कि चौहान के पिता गुर्जर थे। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि फिल्म के किरदार को राजपूत के रूप में चित्रित करने से गुर्जर की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। इस पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कहा कि फिल्म में राजा को जाति तटस्थ दिखाया गया है।