लोहरदगा। विनोद उरांव लॉटरी से जिला परिषद के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस उपाध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय सभागार में 22 जून को अप्रत्यक्ष निर्वाचन हुआ। इसमें लॉटरी विधि से विनोद उरांव जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
मतदान में विनोद उरांव 4 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरी अभ्यर्थी गंगत्री देवी को भी 4 ही मत प्राप्त हुए। सभी मत विधिमान्य रहे। बराबर मत प्राप्त होने के कारण लॉटरी कराया गया। निर्वाचन के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा शपथ दिलाई गई।
आज इस मौके पर अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद-सह-अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे।