महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. अचानक 14 विधायकों के लापता होने के बाद शिवसेना सरकार मुश्किल में दिखने लगी है। पार्टी के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे का कथित तौर पर 14 पार्टी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में चले जाने की खबर आ रही है.
सूत्रों का कहना है शिंदे कथित तौर पर विधायकों के साथ “संपर्क से बाहर” हैं. बताया जा रहा है कि शिंदे आज दोपहर में इस संबंध में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. अगर ये विधायक शिंदे के साथ चले गए तो फिर शिवसेना के लिए सरकार बनाने की चुनौती सामने आ सकती है।
बता दें कि शिंदे की गिनती शिवसेना के कद्दावर नेताओं में होती है. उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनका यह कदम उद्धव ठाकरे सरकार के लिए मुसीबतें बढ़ा सकता है. गठबंधन में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं.