नौकरी से इस्तीफा देना कोई अचरज वाली बात नहीं है।
कई लोग पहले की अपेक्षा बेहतर अवसर मिलने पर नौकरी से इस्तीफा दे देते हैं।
कुछ पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़ देते हैं।
कई लोगों के सामने स्वास्थ्य कारण भी होते हैं।
नौकरी से इस्तीफा देने के लिए लोग अपने मैनेजमेंट को पत्र लिखते हैं। कई बार लंबा-चौड़ा कारण गिनाते हैं।
इस्तीफा का यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रिजाइन देने वाले ने मात्र एक लाइन लिखा है।
उसे अपने पत्र में लिखा है, ‘डियर सर, आई रिजाइन, मजा नहीं आ रहा है।‘

अब इस बात पर बहस शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि नौकरी में मजा नहीं आना काफी लोगों की भावना हो सकती है। इसका कोई निराकरण तो होगा।


