रांची। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव मांगा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिलीप कुमार टोप्पो ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। इसपर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ खफा है। पदधारियों ने इसे शिक्षकों का आर्थिक शोषण करार दिया है।
संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि निदेशक द्वारा सभी जिला शिक्षा अधीक्षक से प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का जारी पत्र में प्रस्ताव मांगा गया है। हालांकि स्थानांतरण के संबंध में जो संकल्प जारी हुआ है, इससे नहीं लगता है कि इतनी जटिलता के बाद शिक्षकों का स्थानांतरण हो पाएगा। संकल्प में नियमों से इस तरह बांध दिया गया है कि शिक्षकों का स्थानांतरण एक प्रतिशत भी हो पाना संभव नहीं लगता है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि पिछले लगभग कई वर्षों से प्रदेश के 7000 शिक्षक-शिक्षिकाएं अंतर जिला स्थानांतरण की उम्मीद लगाए बैठे हैं। यह समय बताएगा कि कितने शिक्षकों का स्थानांतरण हो पाएगा। जिलों से प्रस्ताव भेजने में शिक्षक एड़ी चोटी लगाएंगे। यह अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षकों के लिए आर्थिक शोषण और दोहन ही है। संघ स्थानांतरण नीति को पहले ही अपूर्ण बता चुका है।