कुछ नंबरों से फेल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास करे सरकार : रघुवर दास

झारखंड
Spread the love

रांची। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड सरकार से 12वीं में गलत तरीके से अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत अंक ग्रेस के रूप में देने का प्रावधान है। कुछ नंबरों से जो विद्यार्थी फेल हुए हैं, ग्रेस मार्क्स से वे पास हो जायेंगे। इसके साथ ही जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हो पायी है, उसका भी अवसर छात्रों को दिया चाहिए। इससे उनका भविष्य सुरक्षित हो पायेगा।

पूर्व सीएम ने कहा कि नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। मेधावी छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार कर सरकार उनका हौसला तोड़ रही है। हेमंत सरकार खुद को युवाओं की सरकार कहती है, लेकिन शुरू दिन से ही युवाओं के विरोध में कार्य कर रही है। चाहे नियुक्ति का मामला हो या बेरोजगारी भत्ता देने का मामला हो, हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है।

दास ने कहा कि मेडिकल की सीट बढ़ाने के मामले में भी हेमंत सरकार का रवैया निराशाजनक है। इस पर भी असंवेदनशील हेमंत सरकार का घमंड इतना कि विरोध करने पर छात्राओं पर लाठी बरसाई जा रही है।