रांची। धनबाद स्थित महिला कॉलेज की आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार ने 18 करोड़ रुपये आवंटित किया है। यह बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद अन्तर्गत अंगीभूत कॉलेज है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन (B+G+3) के निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ 42 लाख 78 हजार रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति संबंधी योजना प्राधिकृत समिति के संलेख प्रारूप पर मंजूरी दे दी है। उक्त निर्माण कार्य होने से स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से आच्छादित किया जा सकेगा।
सरकार के मुताबिक इससे नारी शक्ति के सशक्तिकरण को बल मिलेगा। एक ओर राज्य सरकार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए आदर्श विद्यालयों का निर्माण कर रही है, वहीं उच्च शिक्षा के लिए आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है।