शादी में दहेज, डीजे, पटाखा, फोटोग्राफी पर रोक, नहीं मानने पर कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

रांची। शादी में दहेज लेने, पटाखा फोड़ने, वीडियो व फोटोग्राफी पर रोक लगा दी गई है। इसका उल्‍लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इन मुद्दों को लेकर मदरसा अरबीया तजविदुल कुरान हुसीर में डॉ अलीमुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक 25 फरवरी को हुई।

मौके पर क्षेत्र के दस गांव की अंजुमन कमेटी के सदर, सेक्रेट्री व इमाम शामिल हुए। इसमें मुस्लिम समाज में जागरुकता लाने, शिक्षा को बढ़ावा देने, वैवाहिक आयोजनों में दहेज सहित फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव में दहेज मांगने पर रोक, मंगनी की रस्म में आने वाले मेहमानों की संख्या 40 तक करने, मंगनी की रस्‍म खत्म करने, बारात में डीजे, पटाखा फोड़ने, वीडि‍योग्राफी व फोटोग्राफी पर रोक, तिलक, दहेज, हल्दी की रस्म, शादी में 50 से अधिक लोगों को बारात ले जाने और बारात बुलाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

साथ ही, हिदायत दी गयी कि‍ शादी में दैनमहर नकद अदा करने का प्रयास करें। नकदी की शक्ल में न्यूनतम 15 हजार रुपये या इससे अधिक स्वेच्‍छा के अनुसार, जबकि उधार में दैनमहर की रकम 50 हजार रुपये पारित की गई।

वहीं, अंजुमन के नियम तोड़ने वाले परिवारों के साथ कमेटी सामाजिक कार्रवाई करेगी। रिश्ता तय होने के बाद अगर किसी कारण से रिश्ता टूट जाती है तो सेंट्रल कमेटी को आपात बैठक कर निर्णय लेने का अधिकार होगा। उक्त बातें हुसीर अंजुमन के सदर डॉ. अलीमुल्लाह अंसारी ने अपने संबोधन में कही।

गांव के मदरसा, स्कूल या शिक्षा से जुड़े किसी भी तरह की गतिविधि पर कमेटी बढ़-चढ़ कर काम करेगी। अभिभावकों से अपने बच्चों को तालीम देने पर जोर दिया गया। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मजीद अंसारी ने हुसीर अंजुमन द्वारा समाज सुधार के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत किया।

इस अवसर पर गागी के सदर हाजी आबीद अली, मुरुम के अईनुल अंसारी, बत्ता कनादू के जियाउद्दीन अंसारी, सतकनादू के सउद अंसारी, गढ़हुसीर के मिन्हाजुल अंसारी, हाजी मो. इर्शाद, नगड़ी के मो. जलील अंसारी, खटंगा के इम्तियाज अंसारी, बत्ता गांव के रुस्तम अंसारी, मायापुर अब्दुल्लाह शामिल थे।

बैठक को सफल बनाने में नौजवान कमेटी के सदर कयूम अंसारी, सेक्रेट्री सलामत अंसारी, शकील अंसारी, नैयर इकबाल, नसीम अंसारी, सुलेमान अंसारी, नेसार अहमद, इरफान अंसारी, मेराज अंसारी, अप्पू अजीज, अमानत अंसारी, सुल्तान अंसारी, मोकीत अंसारी, खालीद अहमद, मोहसीन अंसारी, मोहम्मद हाशिम  सहित कई लोगों ने योगदान दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8