मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पड़ोस में रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कबाड़ बीनने का काम करता था। पड़ोसी से मामूली बात पर झगड़ा हुआ तो युवक ने उसकी हत्या कर दी।
खबर के मुताबिक, यह मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। यह भी बताया जा रहा है कि यह वारदात नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ को लेकर हुई। जब बच्ची के पिता अपने दोस्त के साथ शराब पी रहे थे, तभी उसके पिता के दोस्त ने नाबालिग को लेकर बहुत कुछ गलत कमेंट कर दिए।
जिसके बाद बच्ची की मां और पिता ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पूरे मामले में पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।