परिजन कर रहे थे बेटी की शादी, अचानक पहुंच गयी पुलिस, फिर…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीवनगढ में एक चौदह वर्षीय लड़की की शादी तैयारियां जोरों पर थी। परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे। बीस जून को शादी होने वाली थी। लेकिन आखिरी वक्त पर बाल विकास विभाग को भनक लग गयी। बाल विकास विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर नाबालिग के सारे प्रमाण पत्र निकालकर परिजनों की काउंसिलिंग की।

उन्होंने परिजनों को समझाया कि नाबालिग की शादी नहीं की जा सकती। अगर जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की तो पूरे परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिसके बाद परिजन शादी रोकने को तैयार हुए। नाबालिग की मां ने बताया कि लड़की अभी 17 वर्ष की है। लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाडी के दस्तावेज मंगाये तो उसमें लडकी की उम्र आधार कार्ड के आधार पर चौदह वर्ष पाई गई।

राशन कार्ड में लडकी की उम्र 13 वर्ष मिली। अब टीम ने नाबालिग की सही उम्र निकालने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर सौंपी। साथ ही बाल विकास विभाग की टीम ने नाबालिग की शादी की निगरानी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं।