रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को विदेश में इलाज कराने के लिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाएगा। कोर्ट ने इसका आदेश दे दिया है। पासपोर्ट रिन्यूअल कराने मामले में कोर्ट ने उनकी दाखिल अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अब वह विदेश जाकर किडनी से संबंधित अपना इलाज करा सकेंगे।
यह जानकारी लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दी। पासपोर्ट रिन्यूअल में स्वीकृति के बाद अब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विदेश में डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लेना होगा। दरअसल लालू प्रसाद ने किडनी के बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए उन्होंने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पासपोर्ट को रिन्यूअल की मांग पर याचिका दाखिल कराई थी। इस पर कोर्ट ने 14 जून को सुनवाई की बात कही थी। मंगलवार को कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए लालू के पासपोर्ट को रिलीज करने का ऑर्डर दे दिया है।
लालू प्रसाद का पासपोर्ट साल 1996 में कोर्ट ने जमा ले लिया था। कोर्ट ने चारा घोटाला मामले की ट्रायल शुरू होने के दौरान उनके पासपोर्ट को जब्त किया था। हालांकि पासपोर्ट की जरूरत पड़ने पर कोर्ट ने पहले भी पासपोर्ट रिलीज किया था।