गिरिडीह। रिटायर शिक्षक ने निजी खर्च से डॉ बीआर अम्बेडकर सह विवाह भवन का निर्माण कराया है। यह जिले के जमुआ प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पोबी में है। नवनिर्मित डॉ बीआर अंबेडकर भवन सह विवाह भवन का उद्घाटन 3 जुलाई को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा करेंगे।
इसका निर्माण सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम दास ने कराया है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा निजी खर्च से बहुउद्देश्यीय डॉ बीआर अम्बेडकर सह विवाह भवन का निर्माण कराया गया है। बौद्धिक, वैज्ञानिक, संवैधानिक जानकारी के क्षेत्र में भवन बहुउपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। भवन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा करेंगे।
विशिष्ट अतिथि जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा, साई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ बीके आनंद देवघर, रविदास महासभा गिरिडीह के जिलाध्यक्ष कमल दास, शक्ति पासवान बामसेफ धनवार, शिवशंकर गोप बामसेफ गिरिडीह, राम नरेश राम वृक्ष गंगा अभियान गिरिडीह, नेता सत्यनारायण दास, नेता धोकल दास देवरी, नारायण दास सुरजा, एनएचआरसीसीबी के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय होंगे।
इस अवसर पर सासाराम के भंते भीक्खु ज्ञानरत्न, सहयोगी मोहन बौद्ध, महेंद्र दास, एकलाल दास परित्राण पाठ करेंगे। वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के विचारों पर चिंतन, मंथन और विचार व्यक्त किया जाएगा।