Ranchi: पूर्व नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में रंजीत को आजीवन कारावास

झारखंड
Spread the love

रांची। गुरुवार को पूर्व नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने तीनों दोषियों को सजा सुनाई। दोषियों में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन को आजीवन कारावास, उसकी मां कौशल रानी को 10 वर्ष की सजा और झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (निगरानी) मुश्ताक अहमद को 15 साल की सजा सुनाई है।

इससे पूर्व 30 सितंबर को अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी करार दिया था। अदालत ने तीनों आरोपितों को आईपीसी की धारा 120बी, 496, 376 (2) एन, 323, 298, 506 में दोषी पाया था। इस दौरान अभियोजन पक्ष (सीबीआई) के वरिष्ठ लोक अभियोजक प्रियांशु सिंह मौजूद थे।