- लगेंगी कई नई मशीनें, डीसी ने दिए निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। लोगों के लिए अच्छी खबर। सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को कई तरह की नई सुविधाएं मिलेगी। यहां के लिए कई तरह की मशीनें खरीदने का निर्देश उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने दिए हैं।
उपायुक्त ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आय -व्यय की समीक्षा की। सिविल सर्जन को वित्तीय वर्ष में आवंटन प्राप्त होने के बाद सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, समुचित ऑक्सीजन मास्क का स्टॉक, सभी लैब में सीबीसी मशीन खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं, वहां अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी जाए।
सदर अस्पताल में भी डिजिटल एक्सरे मशीन, सीबीसी मशीन, ब्लड गैस एनालिसिस मशीन, हाई फ्लो कैंसुला समेत अन्य आवश्यक मशीन व सामग्री का भी क्रय किये जाने का आदेश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित थे।