रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक स्वर्ण व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।गई। बड़ा तालाब के पास व्यवसायी राजेश डे (बापी) को गोली मारी गई थी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने डकैती के दौरान गोली मारी थी। इसके विरोध में रांची सर्राफा एसोसिशन ने बुधवार को बंद की घोषणा की है।
एसोसिएशन के सचिव आशीष आर्य ने कहा कि मंगलवार को एक स्वर्ण व्यवसायी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना बंगला स्कूल के पास एक स्वर्ण व्यापार करने वाले थोक विक्रेता के यहां हुई। मृतक एक नौजवान व्यवसायी था। इसकी जितनी निंदा और भर्त्सना की जाए, वह कम होगी।
आर्य ने कहा कि कल आंदोलन के साथ अपने व्यापार केंद्र पर संपूर्ण ‘बंद’ का निवेदन है। सोना चांदी व्यवसाय समिति के साथ हम लोग सभी साथ हैं। उन्होंने ब्रांडेड शोरूम और इसके अतिरिक्त स्वर्ण व्यापारी से भी आंदोलन में सहभागिता अपेक्षा की है।