नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब सरगर्मी तेज हो गई है। 18 जुलाई को होने वाले इस चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ विपक्ष ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। माना जा रहा है कि विपक्ष की तरफ से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अगुवाई करती दिखेंगी। बीजेपी को घेरने के लिए ममता बनर्जी ने एक मजबूत मास्टर प्लान बनाया है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस भी इसमें ममता की मदद को तैयार है। कल दोपहर 3 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, दिल्ली में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस हिस्सा लेने को तैयार है। ममता बनर्जी पहले ही विपक्षी पार्टियों से आह्वान कर चुकी हैं कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव में सभी मिलकर साथ आएं और एकजुट होकर अपना प्रत्याशी सामने रखें।
माना जा रहा है कि ममता जो रणनीति बना रही हैं, उसे लेकर लगभग पूरा विपक्ष साथ आने को तैयार है। ऐसे में बीजेपी के लिए इस बार अपने पसंद का राष्ट्रपति चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।