मैक्सिको। मैक्सिको के पुएबला एक राजनीतिक सलाहकार की गुस्साई भीड़ ने जिंदा जलाकर मार डाला। मैसेजिंग ग्रुप वॉट्सएप में 31 वर्षीय डेनियल पिकाजो पर एक बच्चे के अपहरण का आरोप लगा था।
अधिकारियों के मुताबिक, पिकाजो पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। उस समय पिकाजो पापटलाजोलको के दौरे पर थे। भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उन्हें खींच कर एक खेत में ले गई और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पिकाजो अपने दादा के शहर आए थे।