सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना घोटाले में मुकदमे की अनुमति, सरयू ने लिया श्रेय, रघुवर पर साधा निशाना

झारखंड
Spread the love

रांची। सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना घोटाला के दोषी बिजली बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष एवं अन्य के विरूद्ध मुकदमा की अनुमति मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दी। इसका श्रेय विधायक सरयू राय ने लिया। इसे लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा।

इस संबंध में सरयू राय ने श्रृंखलाबद्ध ट्व‍िट किया। उन्‍होंने लिखा, ‘सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना में भ्रष्टाचार का मामला मैंने ठोस सबूत के आधार पर 2011-12 में उठाया था. सीबीआई ने जाँच की, मेरे आरोप सही पाए गए. झारखंड सरकार दोषियों के विरूद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दे रही थी. @HemantSorenJMM सरकार ने आज अनुमति दे दिया. देर आए, दुरुस्त आए.’

सरयू राय ने आगे लिखा, ‘सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना घोटाला में दोषियों को बचाने की क़वायद 2015 से चल रही थी. @HemantSorenJMM द्वारा दोषियों पर मुक़दमा चलाने की अनुमति देने से दोषियों को संरक्षण देने वाले बेनक़ाब हो गए. भेल ने अपने दोषी अधिकारियों को पहले ही दंडित कर दिया था, पर झारखंड सरकार अबतक मौन रही.’

विधायक ने लिखा, ‘@HemantSorenJMM मेरे द्वारा 2012 में उठाये गये सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना घोटाला की सीबीआई जाँच में दोषी बिजली बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष एवं अन्य के विरूद्ध मुक़दमा की अनुमति देने हेतु धन्यवाद. “मेनहर्ट, टॉफ़ी, टी शर्ट, सुनिधि चौहान घोटाला के दोषियों पर एफआईआर क्यों रोके हुए हैं?’

सरयू राय ने लिखा, ‘जिस दिन मनीलाउंड्रिंग से प्रेम-पुनीत के बैंक ऑफ बड़ौदा, गोरक्षणी शाखा, सासाराम से भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस और डबल इंजन वाली सरकार के सीएम के उपयोग के लिये इनोवा JH01DV 1101 ख़रीदी गई उस दिन, उस बैंक खाता से कुल 3 इनोवा ख़रीदी गई. बाक़ी दो इनोवा कहाँ हैं? टाटा, राँची या मुंबई? #ED’