महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जहाँ कमजोर पड़ते दिख रहे हैं, वहीं शिंदे गुट लगातार मजबूत हो रहा है. इस बीच शिव सेना नेता संजय राउत ने दो टूक कहा है कि जो विधायक हमें छोड़कर गए हैं, उनका महाराष्ट्र में घूमना मुश्किल हो जाएगा. संजय ने कहा, मुझे नहीं पता कि एकनाथ शिंदे के मन में क्या है, जो निर्णय होते थे, उसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल थे.
वो पार्टी में हमारे बराबरी के साथी थे, पार्टी में हमारे साथ काम करते थे. राउत ने आगे कहा कि कोई विधायक दल का एक गुट टूट गया, फूट गया, इसका मतलब पार्टी खत्म हुई, ऐसा नहीं है. हमारे लिए यह संकट नया नहीं है, 56 साल से संघर्ष करते आए हैं, क्या होगा? सत्ता जाएगी, पावर जाएगी, मंत्रिपद जाएंगे हमारे लोगों के. और क्या हो सकता है राजनीति में? आप ED CBI को हमारे पीछे लगाएंगे, वो हमें जेल में डालेंगे.
उसके आगे क्या हो सकता है? आप हमको गोली मारेंगे और क्या हो सकता है? हम यह सब में से गुजर चुके हैं और हमें किसी चीज का डर नहीं है.