गुजरात। गुजरात पुलिस की एटीएस ने हथियार खरीद बेचने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। अब तक कुल 52 हथियार पकड़े गए हैं जिन्हें मध्यप्रदेश के धार से सौराष्ट्र लाए जा रहे थे। इनमें सबसे अधिक पिस्टल हैं।
इन हथियारों को सुरेंद्रनगर और बोटाद में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। इन हथियारों के साथ एटीएस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस गैंग में शामिल लोग सौराष्ट्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की फिराक में थे।