महाराष्ट्र राजनीतिक संकट : बीजेपी ने अपने विधायकों को राज्य से बाहर नहीं जाने को कहा

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के बीच भाजपा ने अपने विधायकों को राज्य या देश से बाहर नहीं जाने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता पर बीजेपी की पैनी नजर है।

उन्होंने कहा कि हम शिवसेना के किसी विधायक को बागी नहीं मानते। अगर शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव आता है तो हमारी कोर टीम उस पर फैसला करेगी। एकनाथ शिंदे की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि फिलहाल हमें अविश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है।