हजारीबाग। एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए मनरेगा के कनीय अभियंता निजामुद्दीन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार कनीय अभियंता जिले के सिमरिया प्रखंड में तैनात थे। मूल रूप से वह चतरा के लाइन मोहल्ला आजाद नगर निवासी हैं। जेई की गिरफ्तारी स्थानीय शहर पुराना पेट्रोल पंप के समीप से हुई है।
दरअसल सिमरिया के गोवाकला की उर्मिला देवी मनरेगा से कूप का निर्माण करवा रही है। कूप की योजना संख्या 3417000900044 एफ/7080902196215 और प्राक्कलित राशि 4,47,624 रुपए है। काम के विरुद्ध लाभुक को 1.35 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। निर्माण भी पूरा हो चुका है। लाभुक ने शेष राशि की निकासी के लिए अनुबंधित कनीय अभियंता निजामुद्दीन से संपर्क किया। जेई ने उसकी एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि लाभुक उर्मिला देवी रिश्वत देना नहीं चाहती थी। महिला ने एंटी करप्शन ब्यूरो का हजारीबाग स्थित कार्यालय से संपर्क किया और कनीय अभियंता के खिलाफ लिखित शिकायत की। महिला की शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई।