दारोगा प्रणय मरांडी 35 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अपराध देश बिहार
Spread the love

पूर्णिया। दारोगा को निगरानी की टीम ने 35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह मामला बिहार के पूर्ण‍िया जिले का है। उसकी गिरफ्तारी चाय की दुकान से हुई।

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में दरोगा को 35 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बायसी थाना के एसआई प्रणय मरांडी को घूस लेते टीम ने धर दबोचा।

निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान ने कहा कि फरियादी पैतुर रहमान ने निगरानी थाना में शिकायत की थी। उसने बताया था कि पॉक्सो एक्ट में नाम हटाने के एवज में दरोगा प्रणय मरांडी द्वारा घूस मांगा जा रहा है।

शिकायत की जांच निगरानी की टीम ने की। जांच के बाद 17 जून को बायसी में एक चाय की दुकान पर दरोगा प्रणय मरांडी को घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पटना से आई डीएसपी अरुण पासवान, अरुणोदय पांडे समेत 10 लोगों की निगरानी की टीम पूर्णिया के बायसी पहुंची। वहां आज सुबह घूसखोर दरोगा प्रणय मरांडी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।