रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ 16 जून को हुआ। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा ने मुख्यालय एवं रांची के क्षेत्रीय संस्थान-3 के कर्मियों को शपथ दिलाई।
प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 2 घंटे स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में भाग लेने की शपथ कर्मियों को दिलाई गई। सीएमपीडीआई में 30 जून, 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
इस मौके पर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए प्लास्टिक प्रबंधन, स्वच्छता, वृक्षारोपण अभियान आदि पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।