
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक डॉक्टर परिवार के 9 सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शवों को बरामद कर सबको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल, सुसाइड के पीछे की वजह कुछ क्लियर नहीं हुई है। चर्चा है कि डॉक्टर का परिवार आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा था। इसी बात को लोग अभी मौत की वजह मान रहे हैं, लेकिन पूरा सच पुलिस जांच के बाद ही आएगा।
बता दें कि एक साथ और एक घर में 9 लाशों के मिलने से घर के आसपास के जिलों में सनसनी फैलाकर रख दी है। इस दर्दनाक घटना को देखकर लोगों को 01 जुलाई 2018 में दिल्ली का बुराड़ी कांड याद आ गया। बुराड़ी में इस दिन एक साथ 11 लोगों की लाश मिली थी।
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोमवार दोपहर सांगली के मिराज तालुका के म्हैसाल से सामने आई है। यहां के एक डॉक्टर के परिवार ने यह सामूहिक सुसाइड किया।
डॉक्टर दंपती के एक घर में 6 शव तो दूसरे घर में 3 लाशें मिली। हालांकि अभी तक मौत के असली कारणों के बारे में कोई पुख्ता खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पड़ोसियों की मानें, तो इस सामूहिक सुसाइड के पीछे आर्थिक तंगहाली एक बड़ी वजह हो सकती है।
पड़ोंसियों का कहना है कि परिवार की आर्थिक हालत काफी दिन से ठीक नहीं थी। वह कर्ज से परेशान थे। ना तो किसी से मिलते थे और ना ही किसी से कोई बात करते थे। कुछ दिनों से परिवार का कोई भी सदस्य घर के नहीं दिखा, लेकिन घर में चहल-पहल दिखाई देती थी। लेकिन, सोमवार सुबह जब घर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोला तो अंदर का दर्दनाक मंजर देख हर किसी का कलेजा कांप गया। 6 शव एक कमरे में और 3 शव दूसरे कमरे में पड़े मिले।