कांके (रांची)। रांची जिले के कांके प्रखंड के कोल्हेया कनादू के अंजुमन कमेटी गौलुसवरा के सदर, सेक्रेट्री व खजांची का चुनाव जियाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में 13 जून को हुई। सर्वसम्मति से इमरोज खान को सदर, आफताब खान को सेक्रेट्री, आजाद खान को खजांची, गुलजार खान को नायब सदर, अब्दुल अजीज खान को नायब सेक्रेट्री चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंजुमन के संविधान के अनुसार शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कमेटी के नवनिर्वाचित सदर इमरोज खान ने कहा कि गांव वालों ने हमें जिम्मदारी दी है। उन्होंने कहा कि गांव में सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने पर विषेष बल दिया जाएगा। मुस्लिम समाज में अभियान चलाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। नशापान की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाए जाऐंगे।
चुनाव शांतिपूर्ण कराने में मुमताज खान, मुस्तकीम अंसारी, हाजी मुबारक हुसैन, मोईज खान, शमसाद खान, शमीम खान, शमसुद्दीन अंसारी, मन्नान खान, महफूज अंसारी, हसन खान, हलीम अंसारी, हुसैन खान आदि शामिल थे।