मुंगेर में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, जवान को लगी गोली, हायर सेंटर रेफर, चार गिरफ्तार

देश बिहार
Spread the love

मुंगेर। मुंगेर में रंगदारी मामले में आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में कई चक्र गोलियां चलीं।

इसमें एक पुलिस जवान सुजीत कुमार सुजाला गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी जवान को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार देर रात की है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा है।