भारत के ‘रीसायकल मैन’ बिनीश देसाई पर बनने जा रही है फ़िल्म, जानें इनके बारे

देश
Spread the love

नई दिल्ली। मशहूर पर्यावरणविद बिनीश देसाई पर फ़िल्म बनने जा रही है। बता दें कि बिनीश को ‘रीसायकल मैन’ के नाम से जाना जाता है। उनकी बायोपिक में उनके जीवन के सफर को दिखाया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रोडक्शन कंपनी NH स्टूडियोज ने बिनीश पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने फीचर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं। फिलहाल फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। मेकर्स इस बायोपिक के लिए निर्देशक की तलाश में जुटे हैं।

कौन है ‘रीसायकल मैन’

बिनीश को भारत का रीसायकल मैन इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपशिष्ट पदार्थों को फिर से इस्तेमाल करके उपयोगी चीजें बनाते हैं। बिनीश बीड्रीम (BDream) नामक कंपनी के संस्थापक हैं। वह इंडस्ट्रियल वेस्ट को सस्टेनेबल बिल्डिंग मटीरियल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने पेपर मिल से निकलने वाले कचरे को रीसायकल करके पी-ब्लॉक ईंट बनाया। उन्होंने इस्तेमाल किए हुए मास्क, ग्लव्स और PPE किट्स से भी पी-ब्लॉक ईंट इजाद की।