नेशनल हेराल्ड केस में ED ने सोनिया-राहुल को भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को समन भेजा है. ईडी ने 2015 में इसकी जांच बंद कर दी. लेकिन अब फिर से इसकी फाइल खोलकर कांग्रेस के दोनों सबसे बड़े नेताओं को समन भेजा है.

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह समन कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भेजा गया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया. ईडी की ृकार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 1942 में जब नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू हुआ था, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की, आज इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि ‘न हम डरेंगे और न झुकेंगे, डटकर लड़ेंगे. यह एक राजनीतिक लड़ाई है. जरूरत हुई तो सोनिया गांधी निश्चित रूप से जाएंगी और राहुल गांधी के लिए हम कुछ समय मांगेंगे. ईडी ने उन्‍हें 8 जून से पहले पूछताछ के लिए बुलाया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु संघवी ने आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र के इशारों पर यह सब किया जा रहा रहा है. उन्‍होंने दावा किया कि न तो मनी लॉन्ड्रिंग और न ही मनी एक्‍सजेंच का कोई सुबूत है.