सपा की मान्यता रद्द करने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट समाजवादी पार्टी की मान्यता रद्द किए जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। याचिकाकर्ता वकील अश्विनी उपाध्याय बीजेपी नेता हैं। उन्होंने चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच से इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।

उपाध्याय ने अपनी अर्जी में कहा कि यूपी में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आपराधिक लोगों को रोकने के लिए इस अर्जी पर तत्काल सुनवाई किए जाने की जरूरत है। याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कैराना से सपा ने नाहिद हसन को चुनावी मैदान में उतारने घोषणा की है।

आरोप है कि हसन एक गैंगस्टर है लेकिन सपा ने इस उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड को समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित नहीं किया। उनके चयन की वजह भी नहीं बताई। याचिकाकर्ता का कहना है कि उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी नहीं देना उच्चतम न्यायालय के फरवरी 2020 के फैसले के खिलाफ है।