जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों के अंतर जिला स्‍थानांतरण का मांगा प्रस्‍ताव

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने कमला सिंह ने शिक्षकों के अंतर जिला स्‍थानांतरण के लिए प्रस्‍ताव उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्‍होंने 18 जून को सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर जिला निरीक्षक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखा है कि प्राथमि‍क शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षकों के अंतर जिला स्‍थानांतरण के संबंध में प्रस्‍ताव की मांग की गई है। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का अंतर जिला स्‍थानांतरण के लिए विहित प्रपत्र में नियमानुसार प्रस्‍ताव शीघ्र कार्यालय को उपलब्‍ध कराएं, ताकि उसे प्राथमिक शिक्षा निदेशक को उपलब्‍ध कराया जा सकते।

जानकारी हो कि आवेदन के साथ अंतर जिला स्थानांतरण प्रारूप फॉर्मेट में वर्ग 1 से 5 तक बीइईओ और 6 से 8 के शिक्षक क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी से अनुशंसा कराकर रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा कि‍या जाना है।