आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले में बेतहाशा गर्मी के बीच बिजली की समस्या विकराल हो गई है। इससे त्रस्त होकर सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदधारियों ने बिजली विभाग का घेराव किया।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड प्रदेश सह बीजेपी नेता राजू कुमार रजक ने कहा कि जिले में बिजली को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
सदस्यों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से छात्रों की पढ़ाई, व्यवसाय, सरकारी कार्य, बैंक, कार्यालय, विद्युत संचालित मशीन आदि ठप हो जा रहे हैं। इससे भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
पदधारियों ने कहा कि विभाग 24 घंटे में जिले को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।