अग्निवीर योजना के खिलाफ रेल कर्मियों ने मनाया विरोध दिवस

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईसीआरकेयू के बैनर तले शाखा कार्यालय के सामने रेल कर्मियों ने 29 जून को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने केंद्र सरकार की घोषित अग्निवीर योजना का विरोध किया। भारतीय रेलवे में भारी संख्या में रिक्त पड़े पदों पर बहाली नहीं किए जाने पर रोष जताया। इसे शीघ्र भरे जाने की मांग की।

सदस्‍यों ने कहा कि बीते 16 और 17 जून, 2022 को मुंबई में आयोजित ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की सर्वसम्मति से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने भी प्रदर्शन की अपील की थी। केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निवीर योजना के खिलाफ में पूरे रेलवे परिवार द्वारा 29 जून, 2022 को विरोध दिवस मनाया गया। रेलवे में भारी संख्या में रिक्त पड़े पदों पर बहाली नहीं किए जाने मुख्य मुद्दा भी शामिल है।

प्रदर्शन में टीके साहू, एके दा, एनके खवास, सोमेन दत्ता, राजू चौबे, आरके प्रसाद, आरके लकड़ा, गोल्डन कुमार, परमेश्वर कुमार, एसके महतो, आरके सिंह, एके दास, ऋषिकेश प्रसाद रॉय, मो जफर सिद्धिकी, संदीप गोस्वामी, मनोज कुमार तिवारी, प्रदीप्तो सिन्हा, कैलाश महतो, निरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार दास, दीपक कुमार, जेएन मंडल, आलमगीर अशरफ, आरके मंडल, संदीप खामरु, मृग भूषण सिंह, धनंजय प्रसाद, रवि रोशन, सरवन कुमार, अनिल महतो, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार, एसएम फिरोज, कौशलेंदर कुमार, बीसी प्रसाद, लक्ष्मी रबी दास, रितलाल गोप, कौशल कुमार, विश्वजीत मुखर्जी ने हिस्सा लिया।